अबू धाबी टी10 लीग में मराठा अरेबियन्स के लिए खेलेंगे युवराज


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अबू धाबी टी-10 टूर्नामेंट में मराठा अरेबियन्स के लिए खेलेंगे. यह प्रतियोगिता 15-24 नंवबर तक खेली जाएगी. अरेबियन्स ने हाल ही में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था जिसके बाद उन्होंने युवराज को टीम में शामिल करने की घोषणा की.

पिछली बार की तरह ही वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो मराठा की कप्तनी करेंगे. फ्रेंचाइजी ने लसिथ मलिंगा, हजरतुल्लाह जाजाई, नजीबुल्लाह जारदान और क्रिस लिन को रिटेन किया है.

युवराज ने टीम से जुड़ने पर कहा, “इस नए फॉर्मेट का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है. मैं इस लीग में दुनिया के कुछ सबसे बड़े नामों से जुड़ने और टीम मराठा अरेबियंस का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं. क्रिकेट के खेल के लिए यह समय बेहद रोमांचक होगा. यह देखकर खुशी हुई कि टी10 जैसी लीग इतनी मेहनत कर रही है ताकि खेल प्रेमियों को एक नया रोमांचक फॉर्मेट मिले.”

युवराज ने भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में 50 ओवर का विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस साल की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *