
कांग्रेस ने गुरुवार को आने वाले हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों से जुड़ी टीवी बहसों के बहिष्कार का फैसला किया है. हालांकि, पार्टी नेता व्यक्तिगत स्तर पर, जहां कोई पैनल नहीं होगा, साक्षात्कार देने के लिए मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस का यह बहिष्कार मई में आम चुनाव के नतीजों के आने के बाद टीवी बहसों में पार्टी प्रवक्ताओं को नहीं भेजने की रणनीति का हिस्सा है. इस चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई थी. पार्टी ने टीवी में होने वाली बहसों के ‘खराब स्तर और इनके सांप्रदायिक और एकपक्षीय’ होने का आरोप लगाते हुए इनका बहिष्कार किया हुआ है. पार्टी प्रवक्ता पार्टी मुख्यालयों पर मीडिया के लिए मौजूद रहेंगे.
एग्जिट पोल में कांग्रेस की हार का अनुमान
महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. इससे पहले ज्यादातर एग्जिट पोल्स में दोनों ही राज्यों में एनडीए की सत्ता में वापसी होती नजर आ रही है. हरियाणा में ABP के एग्जिट पोल में बीजेपी को 72, टाइम्स नाउ के पोल में 71, रिपब्लिक के पोल में 52 से 63 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बीजेपी और कांग्रेस ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि बीएसपी 87 और INLD 81 सीटों पर चुनाव लड़ा. सीपीआई चार और सीपीआई(एम) सात सीट, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है.
वहीं महाराष्ट्र में सीएनएन-न्यूज 18 IPSOS के पोल में बीजेपी-शिवसेना को सबसे ज्यादा 243 सीटें मिलती दिखाई जा रही हैं. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना को 230, ABP न्यूज के पोल में 192 से 216 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बता दें कि 2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. बीजेपी को 122 सीटें हासिल हुई थीं वहीं शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 42 सीट और एनसीपी को 41 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.