
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित दिया है. दिग्विजय ने कहा है कि ‘भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं’. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित संत समागम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हिस्सा लेने पहुंचे दिग्विजय ने ये बयान संतों के बीच ही दिया. दिग्विजय सिंह पहले भी भगवा आतंकवाद जैसे मुद्दे उठाते आए हैं जिसके लिए वो बीजेपी नेताओं के निशाने पर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह का एक वीडियो आया है इस वीडियो में वो कह रहे हैं
‘‘भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरण बेच रहे हैं, भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं..मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं. क्या यही है हमारा धर्म? जिन लोगों ने हमारे सनातन धर्म को बदनाम किया है उनको ईश्वर माफ नहीं करेगा.’’
इसी मंच से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘कुछ लोगों को मेरा यहां आना अच्छा नहीं लगा उनकों लगता है कि धार्मिक मामलों से उनका ही लेना देना है. भारत की ताकत इसकी सैन्य या आर्थिक महाशक्ति होने में नहीं बल्कि आध्यात्मिक होने में है.’’ संत समागम को मध्यप्रदेश सरकार की आध्यात्मिक विभाग ने आयोजित किया था.