
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. खराब फॉर्म से गुजर रहे बल्लेबाज केएल राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. वहीं रोहित शर्मा टीम के ओपनर की जिम्मेदारी निभाएंगे.
टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम के ज्यादातर सदस्य इस सीरीज का भी हिस्सा हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.