भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर धीरे धीरे में लय में लौट रहे हैं. टीम इंडिया से ड्रॉप किए गए शार्दुल इस समय आईपीएल से पहले रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. शार्दुल ने मुंबई की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में धमाकेदार शतक जड़कर अपनी टीम को मुश्किल से निकालकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जड़ा. दाएं हाथ के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने 81वें फर्स्ट क्लास मैच में पहली सेंचुरी जड़ी. शार्दुल जब 91 रन पर थे तब उन्होंने चौका जड़कर स्कोर को 95 पर पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने छक्का जड़कर अपने ही स्टाइल में शतक पूरा किया. हालांकि इस दौरान उनका सेलिब्रेशन खास चर्चा में रहा.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 9वें नंबर पर उतरकर 104 गेंदों पर 109 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे. शार्दुल सिक्स के जरिए शतक ठोककर हवा में उछले और फिर हवा में मुक्का मारा और मुंबई (Mumbai vs Tamil Nadu) की ड्रेसिंगरूम की ओर उंगली दिखाई. हालांकि उनके शतक का जश्न टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी ताली बजाकर मनाया. शार्दुल ने पहले गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए और उसके बाद बैटिंग में भी हाथ दिखाए. पहली पारी में शार्दुल ने 2 विकेट चटकाए.