अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी खूब काम कर रहे हैं. वे ‘कल्कि 2898 एडी’ सहित कई फिल्मों का हिस्सा हैं और इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 की शूटिंग में व्यस्त हैं. वे दिन-रात शूटिंग कर रहे हैं. एक बार एक नेता ने उनसे पूछ लिया कि वे कैसे इस उम्र में भी सुबह 3 बजे तक काम कर पाते हैं, तो बिग बी ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कुछ दिनों बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन होस्ट करते नजर आएंगे. हर कोई जानता है कि टीवी के लिए शूटिंग, फिल्मों से ज्यादा थकाने वाली होती है. इसके बावजूद, बिग बी ढलती उम्र में किसी नौजवान की तरह काम करते हैं. उन्होंने इसकी वजह बताई.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 3 को छोड़कर, अमिताभ बच्चन ने इसके हर एक सीजन को होस्ट किया है. बिग बी सालों से ऐसा कैसे कर पा रहे हैं, इसकी वजह उन्होंने अपने एक ब्लॉग में बताई. उन्होंने एक राजनेता के सवाल का जिक्र करते हुए लिखा, ‘एक मशहूर राजनेता ने मुझसे एक बार पूछा कि वे इस उम्र में भी कैसे मैनेज करते हैं. एक के बाद एक मीटिंग करते हैं. देर रात या सुबह 3 बजे तक काम करते हैं.’
बिग बी ने कहा, ‘हां, मैं दिन खत्म होते-होते थक जाता हूं, लेकिन जब मैं अपनी ऑडियंस को रात 3 बजे देखता हूं और उनके चीयर की आवाज कानों में पड़ती है, तो सबकुछ भूल जाता हूं और दोबारा स्फूर्ति के साथ काम करने लगता हूं.’