765 रन, 50वां शतक, फिर भी सपना टूटा… वर्ल्ड कप 2023 को याद नहीं करना चाहेगा ये बैटर…

11 मैच में 3 शतक और 6 अर्धशतक… औसत 95 के ऊपर तो स्ट्राइक रेट 90 से ज्यादा… सेमीफाइनल में शतक तो फाइनल में अर्धशतक… करियर का 49वां और 50वां शतक सबसे बड़े स्टेज पर… यह परफॉर्मेंस है विराट कोहली का जो वर्ल्ड कप 2023 में छाए रहे. जिस वर्ल्ड कप के एक एडीशन में कभी किसी ने 700 रन का आंकड़ा भी ना छुआ था, उसे कोहली ने 765 तक पहुंचा दिया. कोई शक नहीं कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए जब बैटर ऑफ द वर्ल्ड कप की बात होगी तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले आएगा.

भारत के इस विराट खिलाड़ी ने हर मैच में अपनी भूमिका निभाई. कैसे … यह समझने के लिए जरा वर्ल्ड कप में उनके स्कोर पर नजर डाल लेते हैं. विराट कोहली ने इस वर्लड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसकी उन्होंने इसकी भरपाई अगले मैच में शतक लगाकर की. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 103 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाए.

इसके बाद वह मुकाबला आया, जिसमें विराट ने पहली बार निराश किया. वे इंग्लैंड के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके. इंग्लैंड के खिलाफ 0 पर आउट होने का गुस्सा श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को झेलना पड़ा. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 88 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की पारी खेली. इसके बाद नीदरलैंड्स् के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया.

फिर आई नॉकआउट मैचों की बारी, जिसमें सबसे पहले सामने आई न्यूजीलैंड की टीम. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में 117 रन की खूबसूरत पारी खेली. इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बड़े मुकाबले यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 54 रन बनाकर भारत को मजबूती दी.

वर्ल्ड कप 2023 में विराट के अलावा भी कई बैटर्स ने अपनी बैटिंग से दिल जीता. खासकर रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, डेविड वॉर्नर, श्रेयस अय्यर… लेकिन इनमें से कोई भी विराट के रनों के आसपास भी नहीं पहुंच सका. वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने की इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे. लेकिन विराट और उनके रनों के बीच 168 रन का अंतर रहा. जो बताता है कि कोहली का विराट खेल किस कदर एकतरफा रहा. हालांकि, इस टूर्नामेंट का अंत ऐसा नहीं रहा, जिसे विराट याद करना चाहें.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *