अच्छी कहानी और अच्छा निर्देशन किसी भी फिल्म के चलने की पहली शर्त है. इसके अलावा फिल्म की सफलता उसके लीड हीरो पर भी बहुत कुछ निर्भर करती है. यदि फिल्म में कोई ऐसा हीरो है, जिसे दर्शक पसंद करते हैं तो फिल्म की सक्सेस रेट बढ़ जाती है. साउथ के भी एक ऐसे हीरो हैं जो भले ही उम्रदराज हो गए हैं लेकिन उनकी फिल्मों को दर्शक देखन पसंद करते हैं. साउथ का यह एक्टर 472 साल का हो गया है, लेकिन उनकी हालिया रिलीज फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स ने दिखा दिया है कि वे दर्शकों के बीच अब भी लोकप्रिय हैं.
हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है ‘कन्नूर स्क्वॉड’ और जिस एक्टर जिक्र यहां हो रहा है, वे हैं सुपरस्टार ममूटी. 7 सितंबर 1951 को जन्में ममूटी मलयालयम और तमिल का सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं. लॉ ग्रेजुएट ममूटी की 28 सितंबर 2023 को फिल्म Kannur Squad रिलीज हुई थी. फिल्म को शुरआत में धीमा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन अब फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है और लगातार अच्छी कमाई कर रही है.
जल्द 50 करोड़ के करीब
Kannur Squad का निर्देशन रॉबी वर्गीस राज ने किया है. 161 मिनट की यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है और इसमें ममूटी ने लीड रोल प्ले किया है. उनके अलावा फिल्म में विजय राघवन, किशोर, रॉनी डेविड, सबरीश वर्मा और अजीस ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म ने ग्लोबली 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब यह रफ्तार पकड़ रही है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 2.40, दूसरे दिन का 2.75 और तीसरे दिन का 3.45 करोड़ रुपये रहा था. फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज बढ़ता दिख रहा है और इसके कई शोज फुल भी जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अपकमिंग वीकेंड तक यह फिल्म आसानी ने 50 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी.
बता दें कि Kannur Squad स्मॉल बजट मूवी है और इसका बजट सिर्फ 12 करोड़ रुपये था. लेकिन फिल्म की थ्रिलर कहानी दर्शकों को आकर्षित कर रही है. साथ ही ममूटी को लेकर भी दर्शक उत्साहित हैं.