परिणीति चोपड़ा आज राजनेता राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस कपल ने इस साल मई में सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. कल यानी 23 सितंबर से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन्स की शुरुआत हो गई थी. आज कपल के संगीत समारोह से पहली फोटो भी सामने आई है. इन सब के बीच अगले महीने परिणीति की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ भी रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में ये एक्ट्रेस एक बार फिर अक्षय कुमार संग नजर आने वाली हैं.
ऐसे में अगर एक्ट्रेस के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की छोटी बहन का करियर कुछ खास नहीं रहा है. परिणीति ने साल 2011 में फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं और उनके अभिनय को काफी सराहा भी गया था. सपोर्टिंग रोल में दिल जीतने के बाद उन्होंने साल 2012 में फिल्म ‘इशकजादे’ से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया.
पहली फिल्म रही हिट
एक्ट्रेस की पहली फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर जलवा दिखाया और अच्छी-खासी कमाई कर डाली. इस फिल्म में परिणीति और अर्जुन कपूर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म को हिट का तमगा मिला था. उसके बाद ये एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत संग ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में दिखी थीं और ये फिल्म भी हिट रही थी. बैक-टू-बैक हिट देने का बाद एक्ट्रेस का करियर ग्राफ कुछ ऐसा गिरा कि उनके लिए वापसी कर पाना काफी मुश्किल हो गया.
‘गोलमाल अगेन’ बनी इकलौती ब्लॉकबस्टर
फिर साल 2017 में उनकी किस्मत चमकी और वह अजय देवगन, तब्बू, श्रेयस तलपड़े और अरशद वारसी संग फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में नजर आईं. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कुछ ऐसा तहलका मचाया कि ये परिणीति के करियर की बेस्ट फिल्म साबित हुई. 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए बॉक्स-ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दर्ज किया. ‘गोलमाल अगेन’ परिणीति के करियर की इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म है.