शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान वे रिलीज के महज आठ दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हाल ही में जवान की सफलता का जश्न मनाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने 15 सितंबर की शाम को मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें फिल्म की पूरी टीम दिखी. हालांकि, इस दौरान जवान की लीड अभिनेत्री नयनतारा नहीं दिखीं जिनका फिल्म में अहम रोल है और ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है जिसमें उन्होंने शुरू से आखिरी तक लीड रोल निभाया.
जी हां, जवान के सक्सेस इवेंट शाहरुख खान कैमियो रोल निभाने वाली दीपिका पादुकोण के साथ ठुमके लगाते दिखे लेकिन नयनतारा नहीं दिखीं. जबकि कई फैंस यहां पर उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब थे लेकिन वे इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकीं. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर किस वजह से नयनतारा अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी की सक्सेस इवेंट में नहीं शामिल हुई.
वैसे आपको बता दें कि The Naanum Rowdy Dhaan फेम अभिनेत्री अपनी फिल्मों से संबंधित किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर पहले भी कई दफा चर्चा में रहीं. लेकिन जवान उनकी बतौर लीड पहली हिंदी फिल्म है जो कि एक ब्लॉकबस्टर है. बावजूद इसके वे इसके जवान सफलता समारोह में शामिल नहीं हो सकीं.
यही वजह है कि वे 15 सितंबर को अपनी मां के साथ सेलिब्रेट करना चाहती थीं. इस दौरान उनके पति विग्नेश शिवन भी उनके साथ रहे और उन्होंने भी अपनी सास को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
वहीं नयनतारा ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपने चाहने वालों का शुक्रिया किया. इसमें वे कहती हैं, ‘नमस्ते मुंबई, आप सभी को संबोधित करना अत्यंत सम्मान की बात है. भले ही मैं व्यक्तिगत रूप से वहां नहीं हूं, मैं मीडिया के अपने दोस्तों और अपने प्रिय प्रशंसकों को एक बड़ा, बड़ा, बड़ा गले लगाना चाहती हूं. मैं वास्तव में चाहती हूं कि मैं इस समय मुंबई में आप सभी के साथ उन अविश्वसनीय लोगों से घिरा रहूं जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा समर्थन किया है. लेकिन आज मेरे परिवार के लिए एक विशेष अवसर है, और मैं इस समय को एक साथ बिताना चाहती थी. मैं आपके सभी संदेश पढ़ रही हूं, और मुझे कहना होगा कि जवान के लिए इतना प्यार मिलना वाकई अभिभूत करने वाला है. आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं. और हां, मुझे नर्मदा का किरदार निभाने का मौका देने के लिए मेरे प्यारे सह-कलाकारों और पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद. यह हंसी, चुनौतियों और विकास से भरी यात्रा रही है.’