भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. पाटीदार को चोटिल केएल राहुल की जगह टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला लेकिन लगातार 3 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी वह प्रभावित नहीं कर सके. केएल राहुल सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में पाटीदार को टीम इंडिया में बने रहने का एक और मौका मिल गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. एक ओर जहां पाटीदार फ्लॉप रहे वहीं दूसरी ओर अन्य डेब्यूटेंट सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया.
केएल राहुल (KL Rahul) की चोट रजत पाटीदार के लिए वरदान साबित हुई है. केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद चोट की वजह से बाकी के बचे मुकाबलों से बाहर हो गए. वर्तमान में राहुल लंदन में हैं. इस समय वह विशेषज्ञों से राय मशविरा कर रहे हैं. उनकी दायीं जांघ की मांसपेशी में सूजन है. उन्होंने अपनी दांयी जांघ में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार को मौका मिला.