क्रिकेट में हर मैच का अपना स्टार होता है. विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) में एक बार फिर यह साबित हुआ. हरमनप्रीत कौर के जिस बल्ले ने एक मैच आग उगली थी, वह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की टीम के सामने ‘जीरो’ साबित हुआ. एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने भारतीय सुपरस्टार हरमन को खाता भी नहीं खोलने दिया. लेकिन सिर्फ हरमन ही एलिस की शिकार नहीं बनी. मुंबई इंडियंस विमेन (Mumbai Indians Women) की 6 बैटर्स को एलिस पेरी ने 15 गेंदों के स्पेल में पैवेलियन लौटा दिया. इतना ही नहीं एलिस पेरी ने बाद में 40 रन की नाबाद पारी भी खेली. रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर विमेन (Royal Challengers Bangalore Women) ने एलिस पेरी के इस प्रदर्शन की बदौलत ना सिर्फ मैच जीता, बल्कि डब्ल्यूपीएल 2024 के टॉप-3 टीमों में भी जगह पक्की कर ली.
यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर विमेन (Royal Challengers Bangalore Women) की एक अकेली खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस विमेन को हार के लिए मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने दिल्ली में जो खेल दिखाया, उसे दर्शक शायद ही भूल पाएं. एलिस पेरी ने पहले गेंदबाजी में हाथ दिखाए और 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट झटके. 33 साल की एलिस पेरी ने सभी 6 विकेट अपने स्पेल के आखिरी 15 गेंद पर झटके. इस बीच एक वक्त ऐसा भी आया, जब एलिस पेरी ने 6 गेंद के भीतर 4 विकेट झटक लिए थे.
हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस विमेन (Mumbai Indians Women) ने एक समय 8.3 ओवर में एक विकेट पर 65 रन बना लिए थे. बस यहीं से एलिस पेरी का कहर शुरू हुआ. एलिस पेरी ने इस नौवें ओवर की चौथी गेंद पर संजना (30) और पांचवीं गेंद पर हरमनप्रीत कौर (0) को आउट किया. ओवर की छठी गेंद पर कोई रन नहीं बना.