57 महीने बाद चांदी की कीमत में सबसे बड़ी बढ़ोतरी, 51000 के पार, सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जानिए आज का भाव


दुनिया पर आर्थिक मंदी का संकट मंडरा रहा है। वैश्विक मंदी की आशंका का असर सोने की कीमत पर पड़ा है। सोने की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन बुधवार को सबसे बड़ी तेजी चांदी की कीमत पर पड़ा। बुधवार को चांदी की कीमत में 57 महीने से एक दिन में अब तक की सबसे तेजी आई। चांदी की कीमत में बुधवार को 2530 रुपए की तेजी आई और चांदी की कीमत 51000 रुपए प्रति किलोग्राम के पार हो गई।

चांदी की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी

वैश्विक मंदी की आशंका का असर सोने-चांदी की कीमत पर पड़ रहा है। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी जारी है, जिसका असर दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी पड़ा है। बुधवार को चांदी की कीमत में 57 महीनों के बाद एक दिन में सबसे बड़ी तेजी आई। बुधवार को सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी 51600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

सोना रिकॉर्ड स्तर पर

चांदी के साथ- साथ सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली। बुधवार को सोने की कीमत में 225 रुपए की तेजी आई और सोना रिकॉर्ड स्तर 40,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 225 रुपए की तेजी के साथ 40,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 40,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 40,250 रुपए पर पहुंच गई। वहीं 8 ग्राम वाली गिन्नी के दाम 400 रुपए बढ़े और यह 30,700 रुपए पर पहुंच गई।

सोने-चांदी की कीमत में तेजी की वजह

वैश्विक स्तर की बात करें तो चांदी 0.03 डॉलर चढ़कर 19.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। वहीं सोना हाजिर आज 7.50 डॉलर की गिरावट में 1,537.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जानकारों के मुताबिक वैश्विक आर्थिक मंदी के साथ- साथ अमेरिका तथा चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका के कारण सोने-चांदी की कीमत में तेजी आ रही है। ट्रेड वॉर की आशंका के कारण निवेश सोने-चांदी को सुरक्षित निवेश के तौर पर चुन रहे हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *