5 एक्टर्स ने रिजेक्ट की ब्लॉकबस्टर, नेगेटिव रोल निभाकर चमकी नए एक्टर की किस्मत, अजय देवगन को आज भी होगा मलाल

आज से 30 साल पहले एक फिल्म आई थी जिसने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म ने इंडस्ट्री में सफलता की एक नई मिसाल कायम की थी. इस फिल्म से इंडस्ट्री को 2 नए सुपरस्टार्स मिले थे, लेकिन शायद आपको ये मालूम न हो कि बॉक्स-ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म को बॉलीवुड के कई जाने-माने दिग्गज एक्टर्स रिजेक्ट कर चुके थे. बड़े स्टार्स ने इस फिल्म को ठुकराया और ये फिल्म एक स्ट्रग्लिंग एक्टर की झोली में जा गिरी. इस फिल्म ने एक्टर की किस्मत कुछ ऐसी पलटी कि इंडस्ट्री को एक नया सुपरस्टार मिल गया.

साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ की बात कर रहे हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में नजर आए थे और इस फिल्म से ही शिल्पा शेट्टी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी ये फिल्म पर्दे पर कुछ यूं छाई कि कई महीनों तक उतरी ही नहीं. फिल्म की सफलता को देखते हुए ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि शायद किसी एक्टर ने इस फिल्म को रिजेक्ट किया होगा, लेकिन बता दें कि शाहरुख खान की झोली में आने से पहले 5 एक्टर्स इस फिल्म को ठुकरा चुके थे.

अक्षय कुमार, सलमान खान, अरबाज खान और अजय देवगन सहित कई एक्टर्स इस फिल्म को ठुकरा चुके थे. उन दिनों बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर्स फिल्म में नेगेटिव किरदार अदा करने से बचा करते थे. जहां सलमान खान, अक्षय कुमार और अरबाज खान अपने करियर के शुरुआती दौर में नेगेटिव किरदार अदा कर अपनी इमेज खराब नहीं करना चाहते थे, वहीं अजय देवगन ने फीस कम होने की वजह से फिल्म ‘बाजीगर’ में शाहरुख खान के रोल को ठुकरा दिया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *