300 करोड़ की बिग बजट फिल्म, हीरो छोड़े विलेन ने भी मुंह खोलकर मांगी रकम, पूरी स्टारकास्ट की Fee जान कहेंगे OMG

300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ये एक्शन थ्रिलर 5 भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मंसूर अली खान और प्रिया आनंद भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस 300 करोड़ी फिल्म के लिए किस स्टार ने कितनी फीस ली, चलिए बताते हैं आपको…

300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ये एक्शन थ्रिलर 5 भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मंसूर अली खान और प्रिया आनंद भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस 300 करोड़ी फिल्म के लिए किस स्टार ने कितनी फीस ली, चलिए बताते हैं आपको…

एक के बाद एक रिलीज हो रही फिल्मों के बीच साउथ सिनेमा से एक पैन इंडिया फिल्म हाल ही में रिलीज हुई. 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और शाहरुख खान और सनी देओल की ‘जवान’और ‘गदर’ को कड़ी टक्कर दे डाली. ये फिल्म कॉलीवुड की दुनिया भर में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं. बात हो रही है फिल्म थलापति विजय और संजय दत्त स्टारर लियो की. इस 300 करोड़ी फिल्म के लिए किस स्टार ने कितनी फीस ली, चलिए बताते हैं आपको…

तृषा ने ‘पार्थिबन’ उर्फ विजय की पत्नी ‘सत्या’ की भूमिका फिल्म में निभाई है, जिसके लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन सजरा, जो विजय के भाई के रोल में हैं, उन्होने 2 करोड़ फीस ली है और पुलिस के रोल में नजर आ रहे गौतम वासुदेव मेनन ने 70 लाख रुपये चार्ज किए हैं.

फिल्म लियो की एक और मशहूर स्टार प्रिया आनंद की भी बड़ी चर्चाएं हैं. ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट में की मानें तो फिल्म के लिए उन्होंने 50 लाख फीस के तौर पर लिए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *