3 साल से पाकिस्तान टीम से बाहर, संन्यास लेते ही चमकी किस्मत, PCB देने जा रही है बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक और खिलाड़ी के संन्यास की खबर सुनने को मिली है. असद शफीक ने टीम के लिए टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों ही फॉर्मेट में खेलने वाले इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने घरेलू टी20 लीग को जीतकर अपने करियर को खत्म करने का फैसला लिया. इंग्लैंड के खिलाफ 3 साल पहले उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.

37 साल के पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज असद शफीक ने रविवार 10 दिसंबर को अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला. साल 2020 में नेशनल टीम से बाहर होने के बाद तीन साल तक उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा. अब पाकिस्तान की टी20 लीग में कराची वाइट्स को चैंपियन बनाने के बाद असद ने सारे फॉर्मेट की क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. पेशेवर क्रिकेट के अपने आखिरी मैच में खेलते हुए कप्तान असद को टीम के सभी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

असद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से 77 टेस्ट, 60 वनडे और 10 टी20 मुकाबला खेला. टेस्ट क्रिकेट में इस बैटर ने 48.60 की औसत से 4660 रन बनाए जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक शामिल थे. वनडे में उनके नाम 1336 जबकि टी20 में 192 रन हैं. 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ असद ने टेस्ट डेब्यू किया था जबकि आखिरी मुकाबला 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला.

PCB में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
असद शफीक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है. जानकारी के मुताबिक वह चयन समिति में शामिल होने जा रहे हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हार के बाद इंजमाम उल हक की चयनसमिति को बर्खास्त कर दिया गया था. पूर्व तेज गेंदबाज वहाव रियाज को चीफ सलेक्टर बनाया

गया है और रविवार को ही असद ने इस बात को पक्का किया कि वह उनके साथ काम करने जा रहे हैं.
पीटीआई से बात करते हुए असद ने बताया, मुझे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से करार मिला है और मैं टीम के साथ काम करने की तरफ देख रहा हूं. उम्मीद है कि सारी प्रक्रिया जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *