3 लगातार हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को झटका, खूंखार ओपनर ने छोड़ा IPL, इस सीजन ठोके हैं 2 शतक

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में प्लेऑफ की दावेदारी मजबूती से पेश कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम को पिछले तीन मैच में लगातार हार मिली है. इन हार के बाद भी टीम के पास 16 अंक हैं और वो आसानी से अगले दौर में जगह बनाने के करीब है. टीम को मिली लगातार हार के बाद अब एक बड़ा झटका लगा है. इस सीजन में दो शतक जमा चुके विस्फोटक ओपनर टूर्नामेंट छोड़ घर लौट चुके हैं.

इंग्लैंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेलकर विदा हुए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 मई को खेला गया मैच इस धुरंधर का इस सीजन आखिरी मैच था. जोस बटलर टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अपने देश वापस लौट चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उनके टीम का साथ छोड़कर जाने का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया.\

टेंशन में संजू सैमसन
9 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंक हासिल करते हुए प्लेऑफ की तरफ शान से कदम बढ़ा रही राजस्थान रॉयल्स को पिछले तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि उसके अगले दौर में जाने की राह इससे बाधित नहीं होने वाली. अभी टीम के पास 2 मैच बाकी है और 1 मुकाबला जीतने के साथ ही वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. टीम के कप्तान संजू सैमसन की टेंशन ओपनर जोस बटलर के वापस लौटने की वजह से है. नॉक आउट मुकाबलों से पहले इसने धुरंधर खिलाड़ी के जाने की वजह से टीम को नुकसान होगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *