आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भारत में आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को परख रही हैं. भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के मैचों को स्टेडियम में जाकर लाइव देखने के लिए फैंस को टिकट के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
आईसीसी ने कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड कप के 9 मैचों के शेड्यूल को रिशेड्यूल किया था जिसमें भारत के 2 मैच शामिल थे. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अब एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. आइए जानते हैं वर्ल्ड कप के टिकट का रजिस्ट्रेशन कब से होगा और आप टिकट कहां से बुक कर सकते हैं.