14 नवंबर को पीएम मोदी मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रोड शो करने वाले हैं. पूरे देश ओर विपक्षी दलों की नजर इस पर रहेगी ही लेकिन इस बार इंदौर में मौजूद रहेगा तीन विदेशी राजदूत का प्रतिनिधिमंडल. ये तीन विदेशी राजनयिक बीजेपी के चुनावी प्रचार का फर्स्ट हैंड अकाउंट लेने 14 नवंबर को इंदौर पहुंच रहे हैं. ये बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के “बीजेपी को जानो” “Know BJP” का हिस्सा है. जेपी नड्डा ने इसी साल बीजेपी के 43वें स्थापना दिवस के मौके पर शुरू किया था. पीएम मोदी 14 को मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में तीन रैलियां और शाम में इंदौर में 6 किमी लंबा एक मेगा रोड शो करेंगे. विदेशी राजनयिकों के लिए भारत में लोकतंत्र की मजबूती और कार्यकर्ताओं पर केन्द्रित पार्टी की ताकत को देखने का एक बड़ा मौका होगा.
भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमीशन में सेकंड सेक्रेट्री माइकल रीस, तंजानिया की हाई कमीशन के बाजील एम ल्याकीनाना, जापानी दूतावास में सेकेंड सेक्रेट्री मायूमी सूबाकीमोतो इस तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. ये प्रतिनिधिमंडल दो दिनों तक मध्यप्रदेश में बीजेपी का चुनाव प्रचार देखेगा. कुछ इसी तर्ज पर नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, डेनमार्क के राजनयिक मिशन से प्रतिनिधिमंडल ने पिछले साल नवंबर और दिसंबर 2022 में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का चुनाव प्रचार देखा था.
इस कार्यक्रम के सूत्रधार और बीजेपी के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी कैडर आधारित पार्टी है औऱ भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. इसलिए इन विदेशी राजनयिकों को चुनाव प्रचार में ले जाने का मकसद पूरी दुनिया के सामने ये शो केस करना है कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कैसे कैडर पर आधारित कैपेन करती है और देश में लोकतंत्र की जड़ें कितनी मजबूत हैं.