ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर 2 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके. मेजबान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें दूसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने सामने हैं. बॉक्सिंग डे के मौके पर शुरू हुए इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन पाकिस्तान की खराब फील्डिंग की पोल खुल गई. डेविड वॉर्नर का एक लॉलीपॉप कैच पाकिस्तानी फील्डर अब्दुल्ला शफीक नहीं पकड़ सके. हालांकि गनीमत ये रही कि वॉर्नर जीवनदान मिलने के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रूक सके. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर पर जब शफीक ने कैच ड्रॉप किया तब पाकिस्तानी युवा पेसर का रिएक्शन देखने लायक था.
इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने की. पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद डेविड वॉर्नर के बल्ले को चूमती हुई सीधा पहली स्लिप में अब्दुल्ला गोदी में आए इस बॉल को पकड़ नहीं सके. शफीक ने जब इस लॉलीपॉप कैच को ड्रॉप किया तब वॉर्नर 2 रन बनाकर खेल रहे थे. हालांकि बाद में उन्हें 28वें ओवर की पहली गेंद पर अगा सलमान ने पूर्व कप्तान बाबर आजम के हाथों कैच कराया. वॉर्नर 83 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए.