18 की उम्र में थी TV एंकर, 19 में किया पर्दे पर डेब्यू, हर रोल के लिए शाहरुख की ऑनस्क्रीन वाइफ ने किया बदलाव

नयनतारा, एक ऐसा नाम जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, वो साउथ की लेडी स्टार हैं और वे लगभग 20 सालों से अपनी फिल्मों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. तमिल, तेलुगू और मलयालम में लगातार फिल्मों करने के बाद वे हिंदी में भी अपनी शुरुआत कर चुकी हैं. अभिनेत्री आखिरी बार शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ में दिखी थीं, जो कि उनकी पहली हिंदी फिल्म है. बहरहाल, यहां हम इंडस्ट्री में आने के बाद नयनतारा की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की बात कर रहे हैं. यहां हम आपको एक टेलीविजन एंकर के रूप में उनकी शुरुआती दिनों से लेकर एक लेडी स्टार बनने तक के लुक्स को दिखाएंगे.

टीवी एंकर के रूप में नयनताराः आपको बता दें कि सिनेमा की दुनिया में आने से पहले नयनतारा एक मलयालम चैनल के लिए टेलीविजन एंकर के रूप में काम करती थीं. 18 साल की छोटी उम्र में अपना टेलीविजन सफर शुरू करने वाली नयनतारा का लुक इस दौरान थोड़ा हैवी हो गया था. हालांकि, बड़े पर्दे पर अपने बदलाव की तैयारी के लिए उन्होंने खुद को पर्सनालिटी के लिए समर्पित कर दिया.

‘अय्या’ में एक मासूम यंग लड़की के रूप में नयनताराः नयनतारा ने सरथकुमार के साथ ‘अय्या’ से एक्टिंग की शुरुआत की. इसमें वे एक यंग ग्रामीण लड़की की भूमिका निभाते हुए दिखीं. साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए अलग-अलग लुक में क्यूटनेस और मासूमियत दिखाई. इस प्यारे किरदार ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया और उनकी शुरुआती फिल्मों के लिए माहौल तैयार कर दिया. तब वे महज 19 साल की थीं और सुपरस्टार बन चुकी थीं.

स्टायलिश लुकः गैंगस्टर ड्रामा ‘बिल्ला’ में, जहां नयनतारा ने अजित के साथ अभिनय किया तो उन्होंने एक शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया, जिसमें वे काफी स्लिम दिखीं. इस बदलाव ने फैंस को आश्चर्यचकित और प्रेरित किया. साथ ही इस फिल्म से एक्ट्रेस ये कनसेप्ट भी बदल दिया कि वे सिर्फ घरेलू भूमिकाएं ही निभा सकती हैं. नयनतारा ने फिल्म में चुनैतियों को पार करते हुए बिकनी लुक पहनने की भी हिम्मत दिखाई.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *