अमेरिका ने यह दावा किया है कि ईरान अगले दो सप्ताह के भीतर परमाणु हथियार विकसित कर सकता है. अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए सभी सामग्री पर्याप्त मात्रा में है. रक्षा मंत्रालय के स्ट्रटेजी फॉर काउंटरिंग वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन रिपोर्ट 2023 में कहा गया कि अब ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए तकनीक और बुनियादी ढांचा उपलब्ध है.
ईरान लंबे वक्त से परमाणु हथियार बनाने के अपने कार्यक्रम पर काम कर रहा है. यही वजह है कि अमेरिका ने उसपर भारी प्रतिबंध लगाए हुए हैं. अमेरिका की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान में यूरेनियम का उत्पादन परमाणु हथियार विकसित करने के स्तर तक पहुंचता जा रहा है. इस बात की संभावना प्रबल है कि ईरान अब बेहद कम समय में परमाणु हथियार के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री बना सकता है.
पहाड़ों में चल रहा परमाणु कार्यक्रम
अमेरिका सेटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से ईरान पर लगातार निगरानी बनाए हुए है. इसी साल मई में अमेरिका की तरफ से कहा गया था कि ईरान पहाड़ों के नीचे गहराई में परमाणु हथियार बना रहा है. टनल खोदकर ईरान वहां परमाणु हथियार बनाने का प्रोग्राम चला रहा है. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ‘इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी’ ने बीते दिनों यह दावा किया था कि परमाणु हथियार बनाने के लिए यूरेनियम की 90 प्रतिशत तक आवश्यकता होती है. ईरान ने 84 प्रतिशत तक यूरेनियम प्राप्त कर लिया है.
2018 में टूटा था अमेरिका से समझौता
ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए साल 2018 में चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस फ्रांस से मिलकर एक डील की थी. साल 2018 में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार समझौते से बाहर आ गई थी, जिसके बाद से ईरान ने फिर से अपने परमाणु कार्यक्रमों में तेजी लाना शुरू कर दिया था.