13 साल पहले ससुर ने वर्ल्ड कप में मचाई थी तबाही, अब दामाद ने जमाई धाक, पिछले विश्व कप में किया था सरप्राइज

वर्तमान में इस युवा गेंदबाज की गिनती दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है. नई गेंद से विकेट झटकना इसे बखूबी आता है. भारत में जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ODI World Cup) के 13वें एडिशन में टीम की जीत हार काफी हद तक इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करती है. बेहद कम समय में पाकिस्तान की टीम में अपनी जगह पक्की करने वाला यह उदीयमान पेसर देखते देखते ही मैच विनर बन गया. लंबे कद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के खिलाफ धारदार गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक यूनीक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया.

23 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने वनडे विश्व कप के 18वें मुकाबले में 54 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस दौरान एक ओवर मेडन फेंका. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए है. शाहीन ने इससे पहले 2019 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 5 जुलाई 2019 को LORDS में बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश के खिलाफ 9.1 ओवर में 35 रन देकर कुल 6 विकेट हासिल किए थे.

शाहिद अफरीदी ने 2011 के वर्ल्ड कप में 2 बार खोला था पंजा
पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और वर्तमान में शाहीन अफरीदी के ससुर भी 2011 वर्ल्ड कप में 2 बार एक मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे. शाहिद अफरीदी ने मार्च 2011 में कनाडा के खिलाफ 10 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट अपने किए थे. उसी वर्ल्ड कप में उन्होंने केन्या के खिलाफ 8 ओवर की गेंदबाजी में 3 ओवर मेडन डालते हुए 16 रन खर्च कर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. अब ससुर के 13 साल पुराने कारनामे को दामाद ने दोहराया है. फर्क सिर्फ इतना है कि दामाद ने वर्ल्ड कप के एक ही एडिशन में यह काम किया था जबकि दामाद ने 2 वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की.

9 वर्ल्ड कप मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. शाहीन वैसे तो नई गेंद से कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने पुरानी गेंद से भी धमाल मचाया. शाहीन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर 2 विकेट झटके. हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *