जोस बटलर की तूफानी सेंचुरी और संजू सैमसन की कप्तानी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया. बटलर ने अपने 100वें मैच को यादगार बना दिया. उन्होंने कैमरन ग्रीन के ओवर में छक्का जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने आईपीएल में अपना छठा शतक जड़ा. बटलर 100वें आईपीएल मैच में शतक जड़ने वाले केएल राहुल के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए. राहुल ने भी अपने सौवें मैच में शतकीय पारी खेली थी. राजस्थान ने बेंगलुरू को हराकर जीत का चौका लगाया जबकि आरसीबी की 5 मैचों में यह चौथी हार है.
जोस बटलर (Jos Buttler) ने जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में 58 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. 100वें आईपीएल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में बटलर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. केएल राहुल ने एलएसजी की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2022 में 60 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए थे. वह सौवें मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.
बटलर ने की क्रिस गेल की बराबरी
जोस बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल के बराबर पहुंच गए हैं. बटलर के आईपीएल में यह छठी सेंचुरी है जबकि गेल भी छह शतक लगाए हैं. केएल राहुल के नाम आईपीएल में चार शतक दर्ज हैं जबकि डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन भी चार चार शतक जड़ चुके हैं.
अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ा
जोस बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आरआर की ओर से खेलते हुए उनके 2831 रन हो गए हैं जबकि रहाणे के 1810 रन हैं. इस लिस्ट में कप्तान संजू सैमसन पहले नंबर पर हैं. संजू से राजस्थान के लिए अभी तक 3389 रन बनाए हैं.