1 करोड़ दो, वरना… एल्विश यादव को अनजान नंबर से आया कॉल, मिली धमकी! आरोपी हुआ गिरफ्तार

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यूट्यूबर ने कथित तौर पर जबरन वसूली कॉल मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई है. एल्विश ने गुरुग्राम पुलिस में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर को हाल ही में एक अनजान नंबर कॉल आया था, जिसमें उनसे 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. जिसके बाद उन्होंने 25 अक्टूबर को गुरुग्राम पुलिस में मामला दर्ज कराया है. अब खबर है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एल्विश ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्हें 25 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसमें उनसे 1 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश को वजीराबाद नाम के गांव से फोन आया था. जबरन वसूली कॉल के बाद एल्विश ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हालांकि, अब तक उनकी ओर से मामले और कॉल पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

बता दें कि, एल्विश यादव का जन्म हरियाणा के गुरुगराम में हुआ था. प्रोफेशनली एल्विश एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं. यूट्यूब पर एल्विश के 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसके अलावा उनका एक व्लॉग चैनल भी है, जिस पर उनके 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. एल्विश इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 16 मिलियन फॉलोअर हैं.

वहीं सलमान खान होस्टेड रियेलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लेने के बाद एल्विश अब एक घरेलू नाम बन चुके हैं. उन्होंने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता के रूप में उभरे. उन्होंने यह शो जीतने वाले पहले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *