भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 6 विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट पर 145 रन ही बना पाई. 4 रन के अंतर से मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. भारतीय टीम के लिए 1 ओवर में सबकुछ बदल गया और जीती बाजी पलट गई.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में हार का स्वाद चखना पड़ा. 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के सामने 150 रन का आसान लक्ष्य था जिसे टीम आसानी से हासिल करती नजर आ रही थी लेकिन 1 ओवर में दो बड़े झटके लगे और मैच हाथ से निकल गया. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन का विकेट टीम इंडिया के लिए महंगा पड़ा.
खराब शुरुआत से बाद संभली टीम
भारत के सामने वेस्टइंडीज ने कप्तान रोवमैन पॉवेल के 48 रन की बदौलत 149 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की पारी ने मैच में भारत की वापसी कराई. डेब्यू मैच में तिलक ने 22 गेंद पर 39 रन की आकर्षक पारी खेली. सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर रन आउट हुए. यहां से कप्तान हार्दिक पंड्या ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी संभाली और जीत करीब नजर आ रही थी.
भारत को 30 गेंद पर 37 रन की जरूरत थी कप्तान हार्दिक पंड्या 19 रन बनाकर 16वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद तीसरी गेंद पर कायले मायर्स ने संजू सैमसन को एक शानदार थ्रो पर रन आउट कर दिया. इन दो गेंद पर जो बड़े विकेट भारत ने गंवाए मैच का रुख यहीं से पटल गया. इसके बाद भारत पर दबाव बढ़ा और मैच आखिर में वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर लिया.