मशहूर हॉलीवुड सिंगर एड शीरन इन दिनों इंडिया में हैं. अपने इंडिया दौरे के दौरान सिंगर ने बॉलीवुड एक्टर्स संग जमकर पार्टी की. मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने ग्रैंड पार्टी होस्ट कर ब्रिटिश सिंगर का इंडिया में स्वागत किया. हाल ही में ‘महारानी’ फेम एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने एड शीरन संग पार्टी की फोटोज साझा कर अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई. हुमा कुरैशी ने बताया कि सिंगर ने उनकी डेब्यू फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ देखी थी और उनके अभिनय को सराहा भी.
ब्रिटिश सिंगर एड शीरन संग फोटोज साझा करते हुए हुमा कुरैशी अपने कैप्शन में लिखती हैं, ‘पिछली रात जब शीरन ने कहा कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ उन्हें बहुत पसंद है, तो बस क्या था, बात बन गई. अच्छा मेजबान होने और सबसे खराब तस्वीरें लेने के लिए फराह, आपका शुक्रिया. आप जैसा कोई नहीं.’
हुमा कुरैशी की इन फोटोज पर कमेंट करते हुए फराह खान लिखती हैं, ‘तुमने मुझे मेरी ही पार्टी में विरल भयानी बना दिया’. वहीं इंडस्ट्री के उनके कई दोस्तों और फैंस ने एड शीरन संग उनकी इन तस्वीरों को लाइक कर उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया. हुमा कुरैशी इन फोटोज में डेनिम जैकेट पहने कैजुअल लुक में दिखीं. उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.