हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. यहां पर शिव बौड़ी मंदिर पर भूस्खलन हुआ है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि 32-30 लोग मलबे में दबे हुए हैं. शिमला के समरहिल के पास यह घटना पेश आई है.
जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे के करीब यह घटना पेश आई है. बताया जा रहा है कि मंदिर में लोग पूजा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान लैंडस्लाइड हुआ और ये लोग मलबे में दब गए हैं. बड़ी बात यह है कि यहां पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है और इस वजह से राहत बचाव शुरू नहीं हो पाया है. फिलहाल, कोई अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हुए हैं.
सोलन जिले में बादल फटने से सात लोगों की मौत हुई है. मंडी जिले में भारी बारिश हो रही है और पंडोह के पास फ्लैश फ्लड आया है. हाइसे पर कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. इसी तरह कालका शिमला हाईवे बंद है. मंडी के मझवाड़ में फ्लैश फ्लड में दो से तीन लोग लापता हैं.