हिजबुल्ला अगर इजरायल-हमास जंग में शामिल हुआ तो… बेंजामिन नेतन्याहू ने चेताया, सोच से परे तबाही होगी

लेबनान-इजराइल सीमा पर झड़पें तेज होने के बीच मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू फिर से लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के लिए चेतावनी दी है. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अगर हिजबुल्ला इस युद्ध में महत्वपूर्ण तरीके से शामिल होने की गलती करता है, तो उसे इसका पछतावा होगा.”

इस बात की अटकलें हैं कि ईरान समर्थित हिजबुल्ला उत्तरी इजरायल पर व्यापक पैमाने पर हमले कर इजरायल-हमास युद्ध में एक नया मोर्चा खोलने की कोशिश कर सकता है. हिज्बुल्ला के पास हजारों रॉकेट और मिसाइलों के अलावा विभिन्न प्रकार के ड्रोन हैं.

‘स्काई न्यूज’ के मुताबिक, नेतन्याहू का कहना है कि आतंकवादी समूह “दूसरे लेबनान युद्ध” के लिए बेचैन हो रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो इज़रायल कार्रवाई करेगा – और “हिजबुल्ला के खिलाफ ऐसी तबाही होगी, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी.” उन्होंने कि समूह को ‘भयानक नतीजे भुगतने होंगे’.

इससे पहले, बीते 22 अक्टूबर को भी बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्ला को युद्ध में खुद को शामिल नहीं करने की चेतावनी दी थी. नेतन्याहू ने रविवार को कहा था, “यदि हिजबुल्ला युद्ध में शामिल होने का फैसला करता है तो यह अब तक की सबसे बड़ी गलती करेगा.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *