हमास के ‘खात्मे’ के बाद गाजा में क्या करेगा इजरायल? नए प्लान का हुआ खुलासा

इजरायल-हमास के बीच लगातार 25 दिनों से युद्ध जारी है. लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है. इसके ठीक विपरीत दोनों के बीच हमला तेज हो गया. इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने का ऐलान पहले ही कर दिया है और इसके लिए आसमान से लेकर जमीन तक  ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. हालांकि इसका खामियाजा फिलिस्तीन के आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. अन्य देशों द्वारा बार-बार हस्तक्षेप करने के बावजूद इजरायल ने संघर्ष विराम से इनकार कर दिया है. वहीं अमेरिका पहले ही इजरायल को गाजा पट्टी में कब्जा नहीं करने को लेकर हिदायत दे चुका है. लेकिन अब हर किसी के मन में यह सवाल है कि अगर गाजा से हमास खत्म हो जाएगा तो गाजा का क्या होगा?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मामले से परिचित कुछ लोगों ने अपनी पहचान ना उजागर करते हुए कहा कि अमेरिका और इजरायल गाजा पट्टी के भविष्य के लिए विकल्प तलाश रहे हैं, जिसमें एक बहुराष्ट्रीय बल की संभावना भी शामिल है. मामले पर चर्चा करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि अगर इजरायली सेना हमास को गाजा पट्टी से खदेड़ने में सफल हो जाती है तो वहां अमेरिकी सैनिक भी तैनात हो सकते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और बहुत कुछ बदल सकता है.

वहीं कुछ अमेरिकी अधिकारी विकल्पों को समय से पहले या असंभावित मानते हैं. लेकिन राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को चुनौती की ओर इशारा किया जब उन्होंने एक सीनेट पैनल को बताया कि अमेरिका गाजा के भविष्य के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है. ब्लिंकन ने बीते शुक्रवार कहा, “हमास द्वारा गाजा को चलाने के साथ हम यथास्थिति में वापसी नहीं कर सकते हैं.” राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने मंगलवार रात ब्लूमबर्ग को बताया कि “शांति सेना के हिस्से के रूप में गाजा में अमेरिकी सैनिकों को भेजना ऐसा कुछ नहीं है जिस पर विचार किया जा रहा है या चर्चा चल रही है.”

विदेश विभाग ने योजनाओं पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इजरायली अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि उनका गाजा पर कब्जा करने का इरादा नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास द्वारा जारी शासन अस्वीकार्य है जिसमें समूह ने 1,400 इजरायलियों को मार डाला था और 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया. इस बात के भी बहुत कम सबूत हैं कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण, जो वेस्ट बैंक पर शासन करता है, गाजा पर कब्ज़ा करने के लिए इच्छुक या सक्षम होगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *