‘हमने दी थी चेतावनी…’ मिस्र का दावा, बोला- इजरायल को किया था इशारा, कुछ बड़ा होगा

फिलिस्तीन का आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) ने इजरायल (Israel) पर हमला बोल दिया है. इस हमले की इजरायल और उसके खुफिया एजेंसी मोसाद को कानों कान खबर नहीं लगी. वहीं मिस्र ने इस हमले को लेकर एक अलग ही दावा किया है. दरअसल मिस्र के एक खुफिया अधिकारी ने खुलासा किया है कि इजरायल ने गाजा स्थित आतंकवादी संगठन के किसी बड़े हमले के बारे में चेतावनी दी थी.

न्यूज एजेंसी AP के अनुसार मिस्त्र द्वारा हमले की चेतावनी पर इजरायल ने कुछ खास ध्यान नहीं दिया. मिस्र के अधिकारी ने कहा कि इजरायल के साथ यह बात शेयर की गई थी कि हमास ‘कुछ बड़ा’ करने वाला है. उन्होंने दावा किया कि इजरायली अधिकारियों का ध्यान वेस्ट बैंक पर था और उन्होंने गाजा से खतरे को नजरअंदाज कर दिया.

चेतावनियों को कम करके आंका
रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि ‘हमने उन्हें चेतावनी दी थी कि कुछ बड़ा होने वाला है, और यह बहुत जल्द होगा. लेकिन उन्होंने ऐसी चेतावनियों को कम करके आंका.’ 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद से इस सबसे बड़े हमले में अब तक 700 इजरायली से अधिक लोग मारे गए हैं और 400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं इजरायल ने गाजा पर बमबारी जारी रखी है.

इसके अलावा, हमास द्वारा दर्जनों इजरायली सैनिकों और नागरिकों – बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों, पूरे परिवारों को बंधक बनाने की घटना बढ़ गई है. गाजा में ड्रोन से व्यापक सीमा सुरक्षा और सतर्क सैन्य उपस्थिति के साथ फिलिस्तीनियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इजरायली खुफिया एजेंसियां आमतौर पर जानकारी इकट्ठा करने के लिए विभिन्न स्रोतों और साइबर क्षमताओं का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन इस बार उस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

सवालों के घेरे में इजरायली खुफिया एजेंसी
हालांकि हमास द्वारा हाल ही में किए गए अभूतपूर्व हमले में, जहां सैकड़ों आतंकवादियों ने इजरायली सीमाओं का उल्लंघन किया, इस हमले को लेकर इजरायल का खुफिया तंत्र लड़खड़ा गया. इस दुस्साहसिक हमले की प्रकृति को देखते हुए, इजरायली खुफिया एजेंसियां, जो अपनी पिछली उपलब्धियों के लिए जानी जाती हैं, अब अपनी इस छवि को लेकर सवालों के घेरे में है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *