‘हंसमुख, जिंदादिल, मासूम…’, सतीश कौशिक की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए अनुपम खेर, बोले- ‘तुम मेरे लिए…’

मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक के निधन को आज यानी 9 मार्च को एक साल हो गया है. पिछले साल आज ही के दिन सतीश कौशिक का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर की दौड़ पड़ी थी. सतीश कौशिक की पहली डेथ एनिवर्सरी के मौके पर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने जिगरी दोस्त के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

अनुपम खेर ने इंस्टग्राम अकाउंट पर सतीश कौशिक का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह मोबाइल पर कुछ देखते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने एक दिल छू लेने वाला इमोशनल नोट भी शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्यारे सतीश. आज से ठीक एक साल पहले मेरे जन्मदिन 7 मार्च को मैंने तुम्हारे ऑफिस में दोस्ती का ये वीडियो तुम्हें दिखाया था और तुम्हें पता नहीं था कि मैं तुम्हारे reactions अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा था.’

‘दोस्ती का एक बेमिसाल तोहफा’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आज 9 मार्च को तुम्हें गए हुए एक साल हो गया. मगर मेरे लिए तुम हमेशा ऐसे ही रहोगे…हंसमुख, जिंदादिल, मासूम और दोस्ती का एक बेमिसाल तोहफा. मैं तुम्हें मिस नहीं करता, क्योंकि मेरे लिए तुम कहीं गए ही नहीं. नहीं. ये झूठ था. मैं तुम्हें, तुम्हारे बकवास जोक्स और तुम्हारी बातों को बहुत-बहुत मिस करता हूं.’

‘इमरजेंसी’ में दिखेंगे सतीश कौशिक
बताते चलें कि सतीश कौशिक की फिल्म ‘कागज 2’ 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जिसमें अनुपम खेर ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म में दिखाया गया है कि सतीश कौशिक का किरदार अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है और अनुपम खेर का किरदार केस जीतने में उनकी मदद करता है. अब सतीश कौशिक, कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे. ये मूवी 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *