
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना लिया है। स्टोयनिस ने मेलबर्न स्टार्स के लिए पारी की शुरुआत करने के बाद सिडनी सिर्क्स के खिलाफ 79 गेंदों पर नाबाद 147 रन की तूफानी पारी खेली, जोकि बीबीएल के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 13 चौके और आठ छक्के लगाए।
इससे पहले, बीबीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड डी आर्शी शॉर्ट के नाम था, जिन्होंने दो साल पहले ही 69 गेंदों पर नाबाद 122 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।
स्टोयनिस ने हिल्टन कॉर्टराइट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 207 रन की साझेदारी की। मेलबर्न स्टार्स ने उनकी इस साझेदारी के दम पर एक विकेट पर 219 रन का स्कोर बनाया और फिर सिडनी सिर्क्स को सात विकेट पर 175 रन पर रोक दिया।
स्टोयनिस इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे।