मिचेल स्टार्क बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और उनकी फॉर्म को लेकर कतई चिंता नहीं करनी चाहिए. यह बात वर्ल्ड कप 2023 के समय संदीप पाटिल ने की थी, जो तब 100 फीसदी सच साबित हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर बताया कि वे बड़े मैचों के खिलाड़ी क्यों हैं. आईपीएल के इस सबसे महंगे खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तब किया, जब उनकी टीम केकेआर को इसकी जरूरत थी. उन्होंने आईपीएल के पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की सूरत पावरप्ले में ही बिगाड़ दी. एसआरएच की जो टीम पावरप्ले में रन बरसाने के लिए जानी जाती है, उसके 4 दिग्गज छठे ओवर के भीतर पैवेलियन लौट चुके थे.
आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कमिंस के इस फैसले पर पहला वार हमवतन स्टार्क ने ही किया. मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में 3 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की चूलें हिला दीं. पावरप्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 45 रन था.
बाएं हाथ के पेसर मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी ओपनर ट्रेविस हेड को खाता भी नहीं खोलने दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टार्क की यह गेंद यॉर्कर लेंथ की थी, जो स्विंग भी हुई. ट्रेविस हेड ने बल्ला चलाया, लेकिन गेंद सीधे स्टंप्स से जा लगी.