नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून (गुरुवार) को पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है, ताकि संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा सके और चुनावी राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया जा सके।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और सभी प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी.
गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर सभी दलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.वर्तमान में पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन पार्टी की राज्य इकाई अंतर्कलह से जूझ रही है. जबकि विपक्षी दलों ने पंजाब में कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी है.