
मुंबई, -घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार छठे सत्र में जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ। वित्तीय सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स पिछले सत्र से 353.84 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 39,467.31 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 88.35 अंकों यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 11,647.60 पर बंद हुआ।
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
अपने गुरुवार के बंद स्तर 39,113.47 के मुकाबले बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,264.48 पर खुला। आज दिन भर सेंसेक्स में तेजी कायम रही और आखिरकार यह 353.84 अंकों या 0.90% की बढ़ोतरी के साथ 39,467.31 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 17 शेयरों में तेजी रही, जबकि 13 शेयरों में गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक में 8.43%, ऐक्सिस बैंक में 7.73% और आईसीआईसीआई बैंक में 4.41% की मजबूती देखी गयी। दूसरी ओर पावर ग्रिड में 1.57% और एशियन पेंट्स में 1.23% की कमजोरी दर्ज की गयी।
निफ्टी आज 88.35 अंकों या 0.83% की तेजी के साथ 11,647.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 26 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।