सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर


सकारात्मक घरेलू और वैश्विक रुझानों और इन्फोसिस में भारी लिवाली के बीच सोमवार को देश के शेयर बाजारों में भारी तेजी रही और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 259.97 अंकों की तेजी के साथ 41,859.69 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 72.75 अंकों की तेजी के साथ 12,329.55 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों ने इंट्राडे का नया उच्च स्तर भी बनाया। सेंसेक्स ने 41899.63 का और निफ्टी ने 12,337.75 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स इससे पहले 20 दिसंबर को 41,681.54 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। उसी दिन सेंसेक्स ने इंट्राडे कारोबार में 41,809.96 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया था। निफ्टी दो जनवरी को रिकॉर्ड 12,282.95 पर बंद हुआ था। शुक्रवार 10 जनवरी को निफ्टी ने 12,311.20 का नया उच्च स्तर बनाया था।

इसलिए उछला बाजार
कारोबारियों के मुताबिक इन्फोसिस के बेहतर रिजल्ट के साथ तिमाही नतीजे के मौसम की शुरुआत और बेहतर आर्थिक आंकड़े के कारण बाजार में तेजी रही। शुक्रवार के आंकड़े के मुताबिक लगातार तीन महीने की गिरावट के बाद नवंबर में औद्योगिक उत्पादन 1.8 फीसदी बढ़ा है। इस सप्ताह अमेरिका व चीन पहले चरण के व्यापारिक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है। इसके कारण भी बाजार में तेजी का बल मिला।

सेंसेक्स में इन्फोसिस रहा टॉप गेनर
सेंसेक्स में इन्फोसिस में सर्वाधिक 4.76 फीसदी तेजी रही। कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 23.7 फीसदी उछलकर 4,466 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इंडसइंड बैंक तीन फीसदी से अधिक, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनीलिवर दो फीसदी से अधिक उछले। टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, ओएनजीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज भी एक फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर टीसीएस में सर्वाधिक 1.03 फीसदी गिरावट रही।

बीएसई के सभी सेक्टरों में तेजी
बीएसई के सभी सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी सेक्टर में सर्वाधिक 2.12 फीसदी तेजी रही। एफएमसीजी, आईटी, टेलीकॉम, युटिलिटी, धातु, बिजली और टेक्नोलॉजीज में भी एक फीसदी से अधिक तेजी रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.87 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.95 फीसदी तेजी रही।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *