
बुधवार को बाजार में गिरावट का दौर रहा. सेंसेक्स 267.64 प्वाइंट गिर कर 37,060.37 पर बंद हुआ और निफ्टी 98.30 प्वाइंट गिर कर 10,918.70 पर बंद हुआ. 653 शेयरों के दाम में बढ़त दर्ज की गई जबकि 1800 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई और 144 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
निफ्टी में मोटो कॉर्प, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और एचयूएल के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, ग्राजिम इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, पीएसयू बैंक, एनर्जी, इन्फ्रा, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और आईटी में गिरावट दर्ज की गई.