सूर्या भाई ने कहा- जैसे खेलते रहे हो वैसे ही खेलो, रिंकू सिंह ने पहली फिफ्टी जड़ने के बाद किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के नए फिनिशर रिंकू सिंह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह मैच में फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. रिंकू के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला अर्धशतक है. हालांकि रिंकी की फिफ्टी टीम के काम नहीं आ सकी. भारतीय टीम को इस मैच में 5 विकेट से हार मिली. रिंकू ने मैच के बाद कहा कि जब वह क्रीज पर बैटिंग के लिए आए, उस समय टीम मुश्किल में थी. लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी बल्लेबाजी को और आसान बना दिया. सूर्या ने रिंकू से कहा कि जैसे तो खेलते आए हो वैसे ही खेलो. रिंकू ने यह बात बीसीसीआई की ओर से शेयर की गई वीडियो में कही है.

रिंकू सिंह (Rinku Singh) पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. तब भारतीय टीम (IND vs SA) 55 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद रिंकू ने 39 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली. बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें रिंकू यह बता रहे हैं कि कैसे जब वह क्रीज पर बैटिंग के लिए आए तब कप्तान सूर्या (Surya) ने उन्हें कूल रहने की सलाह दी जो कारगर साबित हुई.

रिंकू सिंह ने कहा, ‘ जब मैं बैटिंग के लिए उतरा तब विकेट थोड़ा मुश्किल था. सेट होने के बाद मैंने अपने शॉट खेले. सूर्या भाई से जब मैंने इसके बारे में कहा तो उन्होंने कहा कि जैसा अभी तक खेलता रहा है वैसा ही खेलो. उन्होंने मुझे कहा कि मैं शांत रहकर अपना नेचुरल गेम खेलूं. मैंने ठीक वैसा ही किया जो कारगर रहा.’ सूर्या और रिंकू ने इस मैच में फिफ्टी ठोकी. भारतीय कप्तान ने 36 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली.

भारतीय टीम ने इस मुकाबले को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट से जीता. भारत के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट चुके थे. टीम इंडिया 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बना चुकी थी. इसके बाद बारिश ने खलल डाला. साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जो उसने 13. 5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर ली. ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे अधिक 49 रन बनाए. भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 2 विकेट चटकाए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *