बुधवार दोपहर को संसद में शून्यकाल के दौरान एक बड़ा सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने सुरक्षा में सेंध लगाने के बाद संसद में पीले स्प्रे का छिड़काव किया. दोनों विजिटर्स गैलरी से कूद गए और लोकसभा के अंदर भाग गए. सदन के सीसीटीवी सिस्टम के फुटेज में गहरे नीले रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति को पकड़े जाने से बचने के लिए डेस्क पर छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. जबकि उसका साथी विजिटर्स गैलरी में स्प्रे छिड़कता रहा. बाद में, कई सांसदों और संसद के सुरक्षा कर्मचारियों ने दोनों व्यक्तियों पर काबू पा लिया. इस घटना से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी चिंतित दिखे.
लोकसभा अध्यक्ष (Speaker) ओम बिरला (Om Birla) का कहना है, “आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है… उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.” उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की एक व्यापक समीक्षा की जाएगी. ओम बिरला ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सदन कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित किया जाता है.
यह घटना तब हुई जब पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद खगेन मुर्मू संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र में बोल रहे थे. 63 वर्षीय मुर्मू पहली बार संसद सदस्य बने हैं. वह मई 2019 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए.