सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा से मिलाया हाथ, खत्म की 6 साल पुरानी लड़ाई, नए कॉमेडी शो से मचाएंगे धमाल!

कपिल शर्मा अपने स्टेटमेंट ‘घर बदला है, परिवार नहीं’ की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा के साथ एक कॉमेडी शो को लेकर साझेदारी की है. वे अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथियों अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठक्कर के साथ अपने नए कॉमेडी शो से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं, लेकिन फोटोज और वीडियोज में सुनील ग्रोवर की मौजूदगी ने सबको हैरान कर दिया है. खबर है कि सुनील ग्रोवर ने 6 साल पुराने मतभेद को समाप्त करके कपिल शर्मा की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है.

नेटफ्लिक्स के लेटेस्ट वीडियो में कपिल शर्मा अपने फैंस के सामने जबरदस्त सरप्राइज का खुलासा करते नजर आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर के साथ उनका याराना देखकर फैंस खुश हैं. कॉमेडियन ने नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो के लिए कपिल शर्मा से हाथ मिलाया है. आप वीडियो में कपिल को कहते सुन सकते हैं- ‘अब परिवार पूरा हुआ.’ इस ऐलान से सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के फैंस बेहद रोमांचित हो गए हैं, जो सालों से दो बड़े कॉमेडियन की जुगलबंदी को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.

फ्लाइट में हुई थी सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई
सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदारों से घर-घर लोकप्रिय हो गए थे, हालांकि कॉमेडियन ने 2018 में अचानक कॉमेडी शो छोड़कर सबको हैरान कर दिया था. दरअसल, सुनील और कपिल शर्मा ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद जब भारत लौट रहे थे, तब फ्लाइट में उनकी लड़ाई हो गई थी. कपिल शर्मा ने ‘फिरंगी’ के ट्रेलर लॉन्च के वक्त सुनील के साथ अपनी लड़ाई के बारे में विस्तार से बताया था. कपिल शर्मा ने कुबूल किया था कि वे ऑस्ट्रेलिया में हुए शो की वजह से काफी तनाव में थे. तब ‘फिरंगी’ के कलाकारों ने उनके तनाव को और बढ़ा दिया था.

‘हंस बलिये’ में कपिल शर्मा की सुनील ग्रोवर से हुई थी मुलाकात
कपिल शर्मा ने इंडियन एक्प्रेस से कहा था, ‘मैं सुनील के साथ कभी लड़ा नहीं. मैं इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना पसंद करता हूं. जब मैंने कॉमेडी सर्कस में काम करना शुरू किया था, तब मैंने मेकर्स से सुनील को कास्ट करने लिए कहा था, जिनसे मैं ‘हंस बलिये’ में मिला था. जब आप बेहतरीन लोगों के साथ काम करते हैं, तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *