सीएए के विरोध में राजद के ‘बिहार बंद’ में जमकर उत्पात


नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को बिहार बंद किया। सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा था। महागठबंधन के सहयोगी दलों एवं वाम दलों ने भी आरजेडी के बंद का समर्थन किया। बंद के दौरान जगह-जगह हिंसा हुई। उपद्रवी तत्‍वों ने मीडियाकर्मियों को भी नहीं छोड़ा।

इसके पहले बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आरजेडी की ओर से राजधानी पटना समेत सभी जिलों, प्रखंडों एवं कस्बों में मशाल जुलूस निकाले गये। बंद को लेकर आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर उसने आरजेडी समर्थकों को नुकसान पहुंचाया तो अंजाम बुरा होगा, लेकिन बंद के दौरान आरजेडी कार्यकर्ता ही जगह-जगह हिंसा पर उतर गए।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) एवं राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में शनिवार को विपक्षी दल राजद के बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में दो पक्ष भिड़ गए। देर तक रोड़ेबाजी, फायङ्क्षरग हुई और छुरे चले। गोली लगने और रोड़ेबाजी में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। दो पुलिस जवानों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अन्य घायलों का भी एम्स पटना, पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दोपहर बाद से फुलवारीशरीफ पुलिस के आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं। पूरे पटना और आसपास के जिलों में बंद असरदार रहा। इस दौरान दुकानें बंद कराई गईं। सड़कों पर आगजनी की गई और ट्रेनें रोकी गईं।

स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार फुलवारीशरीफ में विभिन्न संगठनों के लोग अलग-अलग टुकडिय़ों में शहीद चौक से नारेबाजी करते जुलूस की शक्ल में निकले। भीड़ में उपद्रवी और असामाजिक तत्व भी थे। सभी टमटम पड़ाव पर पहुंचने के बाद संगतपर मोहल्ले से आगे बढऩे पर अड़ गए। विवाद बढ़ा तो एक धार्मिक स्थल पर तोडफ़ोड़ कर दी। दूसरे पक्ष के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और पिटाई करने लगे। थोड़ी देर में ही दोनों ओर से पथराव होने लगा। इस बीच एक युवक को लोगों ने चाकू मार घायल कर दिया। देखते ही देखते दोनों तरफ से फायङ्क्षरग होने लगी। 50 राउंड से अधिक फायरिंग हुई। एक दर्जन लोगों को गोली लगी। जैसे-तैसे लोग घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले गए। घटना के एक घंटे बाद डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए 250 राउंड से अधिक आंसू गैस के गोले छोड़े गए। शाम को एम्स पटना में भर्ती घायलों का जायजा लेने के लिए उद्योग मंत्री श्याम रजक और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय पहुंचे।

पटना के कारगिल चौक पर धारा 144 लागू, लेकिन नहीं माने प्रदर्शनकारी। जलूस में केंद्र व राज्‍य सरकारों के खिलाफ नारेबाजी। लगे लालू यादव जिंदाबाद के नारे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *