सिंधिया, दिग्विजय सहित 61 राज्यसभा सदस्य 22 जुलाई को ले सकेंगे शपथ

नई दिल्ली: देश के 20 राज्यों के 61 नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को शपथ के लिए 22 जुलाई को आमंत्रित किया गया है. यह शपथ ग्रहण समारोह सदन के कक्ष में होगा. जो सदस्य इस दिन उपस्थित नहीं होगे तो वह आगामी मानसून सत्र के दौरान शपथ ले सकेंगे|

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता शिबू सोरेन जैसे प्रमुख चेहरे 61 राज्यसभा सांसदों में शामिल हैं|

सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बागी होने के बजाय इंतजार करना चाहिए था|

कोराना वायरस की चुनौती के कारण दो सत्रों के बीच पहली बार सदन में शपथ दिलाने का निर्णय किया गया. अमूमन सभापति के चेंबर और सत्र के दौरान सदन में शपथ दिलाई जाती है. मार्च से जून के बीच कुल 61 सीटों पर राज्यसभा चुनाव कराए गए थे, जिसमें से 42 सीटों पर मार्च में ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था. वहीं कांटे की लड़ाई वाली कुछ सीटों पर 19 जून को चुनाव हुआ|

ज्योतिरादित्य सिंधिया को पटखनी देने वाले BJP सांसद ने अब ऐसे दिखाया जलवा, लोग बोले…
मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, अरुणाचल, मणिपुर आदि राज्यों की खाली सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए. इस बार राज्यसभा सदस्य बने 61 नेताओं में 43 पहली बार उच्च सदन पहुंचे हैं. यह आंकड़ा 72 प्रतिशत है. कार्यकाल पूरा करने वाले 61 में से सिर्फ 12 सदस्य ही वापसी करने में सफल हुए हैं|

राजस्थान में सियासी संग्राम: सिंधिया को BJP में ले जाने वाले ज़फर इस्लाम फिर सक्रिय, सचिन पायलट से साधा संपर्क!

भाजपा ने ज्यादातर नए चेहरों को इस बार चुनाव मैदान में उतारा था. कांग्रेस से भाजपा में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने में सफल रहे. राज्यसभा में इस समय भाजपा के पास 86 सदस्य हैं. 20 राज्यों की 61 सीटों के चुनाव में बीजेपी ने कुल 11 सीटें जीतीं थीं. जिससे भाजपा का उच्च सदन में आंकड़ा 75 से 86 पर तो एनडीए का 113 तक पहुंच सका है|

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *