साउथ से आने वाली है सबसे डरावनी वेब सीरीज, खतरनाक अंदाज में लौट रहे हैं ‘कटप्पा’, न करें मिस

हॉरर और थ्रिल की बात करें तो बॉलीवुड काफी समय से कुछ अच्छा पेश करने में असफल रहा है. बॉलीवुड फिल्मों ने जबरदस्त वापसी तो की, लेकिन हॉरर के मामले में अभी भी साउथ ही आगे है. ऐसे में अब साउथ से एक और बवंडर उठने को तैयार है. अगर आप हॉरर और थ्रिल के शौकीन हैं तो आपको ये वेब सीरीज बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए. जी हां, हम बात कर रहे हैं हॉरर वेब सीरीज ‘मेंशन 24’ की. इस अपकमिंग वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये सीरीज जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.

इस सीरीज के ट्रेलर में साउथ के कई नामचीन एक्टर्स को भी देखा जा सकता है.  ‘मेंशन 24’  का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था और अब शानदार ट्रेलर के बाद दर्शकों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है. इस ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलते दिख रहा है. इस सीरीज की लोकप्रियता का एक मुख्य कारण ‘कटप्पा’ भी हैं.

अब अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं कि इस सीरीज में ‘कटप्पा’ कहां से आ गए, तो बता दें, इस सीरीज में ‘कटप्पा’ फेम एक्टर सत्य राज भी नजर आने वाले हैं. इस बार वह अपने डरावने अंदाज से दर्शकों का दिल दहलाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ट्रेलर में अपने खूंखार लुक से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. बता दें, साउथ की हॉरर वेब सीरीज ‘मेंशन 24’ हिंदी में भी रिलीज होने जा रही है.

17 अक्टूबर को होगी रिलीज
ये सीरीज 17 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी.  इस सीरीज का निर्देशन ओमकार ने किया है. इसमें साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस वरालक्ष्मी शरतकुमार, अविका गोर सहित सत्य राज बिंदु माधवी, अर्चना जॉयस, श्रीमन और राव रमेश रोगेा जैसे दिग्गज एक्टर्स भी नजर आएंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *