एल्विश यादव ने जहरीले सांप रखने और रेव पार्टी के मामले में अपना पक्ष रखा है. एल्विश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं हूं एल्विश यादव. मैं सुबह उठा और देखा कि कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है मेरे खिलाफ पूरे मीडिया में. एल्विश यादव अरेस्ट हो गए. एल्विश यादव नशीली पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए हैं. ऐसी-ऐसी चीजें मेरे खिलाफ फैल रही है. जितने भी आरोप मेरे खिलाफ लग रहे हैं. वो सब बे बुनियाद है.”
एल्विश यादव ने आगे कहा, “मैं यूपी पुलिस से रिक्वेस्ट करूंगा, पूरे प्रशासन को, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को मेरी एक प्रतिशत भी इसमें इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मीडिया मेरा नाम खराब ना करे. जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं. अगर यह साबित होते हैं, तो मैं इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं”
दरअसल, शुक्रवार सुबह खबरें आईं कि एल्विशय यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में छापेमारी की और 5 लोगों के गिरफ्तार किया. इस छापेमारी में पुलिसन ने 9 कोबरा और सांप के जहर को बरामद किया था. गिरफ्तारी हुए लोगों ने पूछताछ के दौरान एल्विश यादव का नाम भी लिया था.