कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है. सबसे बड़ी बात ये है कि बॉक्स ऑफिस पर जितनी हिट फिल्में कैटरीना दे चुकी हैं, उतनी अभी तक किसी और एक्ट्रेस ने नहीं दी हैं. पर्दे पर सबसे ज्यादा कैटरीना की जोड़ी सलमान और अक्षय के साथ पसंद की गई हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में किसके साथ कैटरीना ने ज्यादा हिट फिल्में दी हैं?
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पिछले 20 सालों से लगातार फिल्मों में काम करती नजर आ रही हैं और लगातार अपने दमदार अभिनय से लोगों का मनोरंजन भी कर रही हैं. बता दें, इन दिनों कैटरीना अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं और लोगों को भी उनकी इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से लोगों को बड़े पर्दे पर कैटरीना और सलमान खान (Salman Khan) की जोड़ी देखने को मिलेगी.
बता दें, कैटरीना कैफ को सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया गया है और इन दोनों के साथ मिलकर कैटरीना ने सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार और सलमान खान में किसके साथ कैटरीना ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं?
कैटरीना ने अक्षय के साथ अब तक कुल 7 फिल्मों में काम किया, जिसमें 6 हिट रहीं और 1 फ्लॉप. सूर्यवंशी- हिट, तीस मार खां- सेमी हिट, दे दना दन- औसत, सिंह इज किंग- सुपरहिट,वेलकम- सुपरहिट, नमस्ते लंदन- सेमी हिट, हमको दीवाना कर गए- फ्लॉप.
अब बात करें सलमान खान के साथ की फिल्मों के बारे में तो कैटरीना ने अब तक सलमान के साथ कुल 5 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें 4 तो सक्सेसफुल रही लेकिन एक डिजास्टर साबित हुई थी. भारत- सेमी हिट, टाइगर जिंदा है- ब्लॉकबस्टर, एक था टाइगर- ब्लॉकबस्टर, युवराज- डिजास्टर, मैंने प्यार क्यों किया?- सेमी हिट.
बता दें, बॉक्स ऑफिस हिट काउंट के हिसाब अगर देखा जाए तो कैटरीना ने अक्षय कुमार के साथ सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, क्योंकि उन्होंने सलमान से ज्यादा फिल्में भी अक्षय के साथ की हैं. कैटरीना को आखिरी बार ‘फोन भूत’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन जब ये फिल्म ओटीटी पर आई, तो यूजर्स का भरपूर प्यार इस फिल्म को मिलता दिखा था.