हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं जिन्हें दर्शक शायद ही कभी भूल पाए. इन फिल्मों की ना सिर्फ कहानी बल्कि किरदारों ने भी दर्शकों के जहन में गहरी छाप छोड़ी. सलमान खान के करियर भी ऐसी ही एक फिल्म है जिसमें सलमान और शाहरुख खान की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. जहां सलमान सेट पर बड़ी आसानी से शूट कंप्लीट कर लेते थे, वहीं शाहरुख खान की वजह से कई रिटेक लेने पड़ते थे.
साल 1995 की उस ब्लॉकबस्टर को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. साल 1995 में जब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी तो रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया था. मेकर्स तो इस फिल्म की अपार सफलता के बाद नोट गिनते गिनते थक गए थे. महज 6 करोड़ में बनी इस फिल्म ने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कुल लगभग 53.58 करोड़ की कमाई कर मेकर्स को भी हैरान कर दिया था. इस फिल्म ने उस साल कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म के गाने और खासतौर पर फिल्म के डायलॉग भी काफी पसंद किए गए थे.
शाहरुख खान की वजह से लेते थे कई रीटेक
साल 1995 में आई वो ब्लॉकबस्टर फिल्म थी राकेश रोशन के निर्देशन में बनी करण ‘अर्जुन’. इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, सलमान खान, ममता कुलकर्णी और जॉनी लीवर भी अहम भूमिका में नजर आए थे. जॉनी लिवर ने रणवीर इलाहाबादिया के शो पर सालों बाद इस फिल्म से जुड़े कई किस्सों को बयां किया उन्होंने बताया कि शाहरुख सेट पर बार-बार रिहर्सल करते रहते थे. वह अपने काम को लेकर बहुत सीरियस रहते थे. शूट से होटल वापस आ जाने के बाद भी वह अपनी रिहर्सल बंद नहीं करते थे. सलमान अपना काम मौज मस्ती में करते थे. शाहरुख सेट पर बार-बार रिहर्सल करते रहते थे, उनके लिए कई बार रीटेक लेने पड़ते थे.