गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में चार फीसदी बढ़ोतरी की गुरुवार को घोषणा की. राज्य सरकार ने एक प्रस्ताव में बताया कि इस बढ़ोतरी के साथ गुजरात सरकार के कर्मचारियों का डीए 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा.
सरकार के नए प्रस्ताव के मुताबिक, बढ़ा हुआ डीए एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होगा. वहीं सरकार ने बताया कि कर्मचारियों को पिछले आठ महीनों का बकाया वेतन भी दिया जाएगा.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, डीए में बढ़ोतरी के फैसले से राज्य सरकार के लगभग 4.45 लाख कर्मचारियों और 4.63 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. विज्ञप्ति के मुताबिक, सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में अपना योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का भी फैसला किया है, जबकि राज्य कर्मचारियों को 10 प्रतिशत का भुगतान करना होगा.