सरकार को विनिवेश से मिला 12995 करोड़, लक्ष्य 1.05 लाख करोड़ रुपये


सरकार को चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से अब तक 12,995.46 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है, जिसमें आईआरसीटीसी के आईपीओ से प्राप्त 637.97 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। जबकि सरकार ने वित्त वर्ष 2०19-2० में विनिवेश से 1.०5 लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा है। विनिवेश से प्राप्त रकम की यह जानकारी निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग से मिली।

आईआरसीटीसी के आईपीओ से प्राप्त धन से पहले सरकार को विनिवेश से 12,357.49 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त हुई। इस साल पहलीबार सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों में आईआरसीटीसी का प्रदर्शन काफी आकर्षक रहा है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को आईआरसीटीसी के शेयर का भाव 874 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ और इसकी बाजार पंूजी अब 14,००० करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पब्लिक ऑफरिंग से इसने 5,12० करोड़ रुपये की उम्मीद की थी।

सरकार रेलवे की सहायक कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन की 25 फीसदी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए विनिवेश करने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अगले साल जनवरी के मध्य में इसका आईपीओ बाजार में आएगा।

बाजार विश्लेषकों की माने तो बीपीसीएल में सरकार की 53.29 फीसदी की विकवाली से 57,००० करोड़ रुपये जुटाया जा सकता है, जोकि सरकार के विनिवेश से प्राप्त राजस्व के लक्ष्य का 53.5 फीसदी होगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *