
नई दिल्ली, – दिल्ली सरकार द्वारा पोषित 28 कॉलेजों की गवनिर्ंग बॉडी का कार्यकाल 14 मार्च 2021 को पूरा हो रहा है।
दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 28 कॉलेजों में गवनिर्ंग बॉडी बने इसके लिए दिल्ली सरकार से गवनिर्ंग बॉडी के सदस्यों के नाम भेजने की मांग की गई है।
यदि जल्द सदस्यों के नाम नहीं भेजे गए कॉलेजों का कार्य और शिक्षकों का वेतन प्रभावित होगा।